About Us
Director - A.B Singh, M.Sc, B.A.M.S
आज के भौतिक युग में मनुष्य यंत्र की तरह हो गया है | विज्ञानं के अनेक क्षेत्रों में विकास हुआ है मनुष्य जीवन सुखमय बनाने के विभिन्न सुख साधन उपलब्ध है अच्छा भोजन अच्छा वस्त्र अच्छा भवन अच्छा शिक्षा लेकिन हम नैतिकता एवं प्रकृति से कोसो दूर हो गए है हमारी जीवन शैली प्रकृतिक नहीं कृत्रिम है हम कुण्ठाग्रस्त हो रहे है हर चेहरे पर तनाव निराशा प्रत्यक्ष परिलिक्षित है नये नये रोगो का जन्म हो रहा है स्वार्थ और लालच की अंधी भीड़ सामने खड़ी है फिर अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना बेईमानी होगी आइये हम प्रकृति की ओर चले नियम संयम आहार बिहार योग जलवायु सूर्य किरण मिटटी के साथ आत्मसात होने का प्रयास करे निश्चय ही हमें रोग नहीं होगा और हम स्वास्थ्य रहेंगे हमारा राष्ट्र स्वास्थ्य रहेगा